बदलापूर के 'ताईज् किचन' की तरह अब उल्हासनगर में शुरु होगा 'टीओके रसोई'

टीओके रसोई जल्द ही शुरु की जाएगी ऐसी घोषणा की।
उस घोषणा के वक्त उनके साथ उनके पति एवं टीओके के अध्यक्ष ओमी कालानी एवं कार्यकर्ता बडी तादाद में मौजुद थे।
महापौर श्रीमती. पंचम कालानी का सपना है कि, उल्हासनगर शहर का कोई नागरिक भुखा ना रहें उन्हे सेहतमंद खाना मिले इसलिए वे अब टीओके रसोई जल्द ही शुरु करने में जुटी है।
टीओके रसोई शुरु होने पर उल्हासनगर के नागरिकों को सिर्फ 10 रुपयों में सेहतमंद खाना मिलेगा ऐसा ओमी कालानी ने महाराष्ट्र विकास मिडिया को बताया।
No comments