पानी की भीषण समस्या के कारण पॅनल के मतदाता ने नही मनाया अपना जन्मदिन
उल्हासनगर (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- उल्हासनगर शहर चोपडा कोर्ट के पास के ब्राम्हणपाडा, विठ्ठल नगर, परिसर में पिछले कई महिनों से पीने के पानी की बडी समस्या है। स्थानिक प्रशासन एवं नगरसेवक इस समस्या को न सुलझाते हुए आनेवाले चुनाव के मद्देनजर रखते हुए राजनिती करने में व्यस्त है ऐसा लोगों का आरोप है।
पिछले चुनाव में इस पॅनल के चारों नगरसेवकों ने पानी की समस्या हल करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद से आजतक इस पॅनल में पानी की समस्या बत से बत्तर होने लगी। जिसके बाद साई मित्र मंडल के पदाधिकारी एवं स्थानिक रहिवासी सुधीर कारंदे उर्फ बाळा भाई ने पानी समस्या के कारण उमपा प्रशासन का निषेध करते हुए अपना जन्मदिन नहीं मनाने की घोषणा की।
पॅनल क्र. में पिछले कई सालों से पानी की बहुत बडी समस्या होने के कारण इस पॅनल के मतदाता राजनैतिक दलों पर तथा स्थानिक नगरसेवकों पर काफी नाराज है, तथा आनेवाले चुनाव में वोट ना देकर उम्मीदवारों को पानी पिलायेंगे ऐसा मतदाताओं ने महाराष्ट्र विकास मिडिया के प्रतिनिधी को प्रतिक्रिया दी।
No comments