मनसैनिकों को पुलिस ने जारी किया जमावबंदी आदेश
मुंबई (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सर्वेसर्वा राज ठाकरे ई डी दफ्तर में पुछताछ के लिए जाने वाले है। राज ठाकरे कल 22 अगस्त को ई डी दफ्तर में उपस्थित रहनेवाले है। ऐसे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा सड़कों पर उतरने की आशंका को देखते हुए कार्यकर्ताओं के हाथों लॉ एण्ड ऑर्डर को ठेस ना पहुंचे इसलिए पुलिस द्वारा आज मनसैनिकों को धारा 149 के तहत नोटीस जारी करने का काम शुरु हुआ है। इस नोटीस को देख मनसैनिक पुलिस प्रशासन पर भडक गये है। ई डी मामले में राज्य का राजनिती गर्माये है ऐसे में पुलिस प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए मनसे पदाधिकारी और कार्यकर्तओं को जमावबंदी आदेश जारी किया है।
पुलिस प्रशासन द्वारा जिसप्रकार महाराष्ट्र सैनिकों को नोटिस दिया गया है उसे देख मनसैनिक भडके हुए है। मनसे चित्रपट सेना के अध्यक्ष मुनाफ पटेल ने भी 149 की नोटीस जारी हुई है। पटेल जैसेही मनसे पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को नोटीस जारी किया गया। पुलिस ने भले ही नोटीस जारी करने का काम शुरु किया है लेकिन इससे मनसे पार्टी के कार्यर्ताओं में नाराजगी साफ तौर पर दिखाई दे रही है। राज ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को शांत रहने का आवाहन किया है लेकिन पुलिस प्रशासन जिस प्रकार से मनसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों को टार्गेट कर जमावबंदी का आदेश जारी कर नोटीस दे रही है ऐसे में मनसे कार्यकर्ता जो पहले ही भडके हुए है उनकी ओर से आदेश का जोरदार विरोध होने की आशंका मुनाफ पटेल द्वारा जताई जा रही है।
No comments