बदलापूर घोरपडे मैदान में 21 अगस्त से 1 सितेंबर तक बदलापूर शॉपिंग फेस्टिव्हल
बदलापूर (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- ग्रेट धारा उद्योग समुह की ओर से गणेश चतुर्थी के त्योहार के उपलक्ष्य में बदलापूर पूर्व पुराना कात्रप रोड, मोनालिसा हॉटेल के पास घोरपडे मैदान में गणपती स्पेशल बदलापूर शॉपिंग फेस्टिवल का आयजन किया है। इस फेस्टीव्हल में घर में उपयोग में आनेवाली सामग्री का प्रदर्शन एवं कम दामों में बिक्री होगी। सुबह 11 ते रात्र 9 बजे तक शहर के रहिवासी इस फेस्टिवल का आनंद उठा सकते है। ज्यादा से ज्यादा लोगों ने 21 अगस्त से 1 सितंबर तक शॉपिंग फेस्टिवल में शॉपिंग का आनंद उठाए ऐसा आयोजकों द्वारा ग्राहकों को आवाहन किया गया।
No comments