बदलापूर के युवाओं ने आमजनता से महाराष्ट्र के बाढपिढीतों को मदद करने का आवाहन किया
बदलापूर (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- कुळगांव बदलापूर शहर के युवाओं ने सोशल मिडिया या सहारा लेते हुए महाराष्ट्र के बाढग्रस्त इलाकों में मदद के लिए आम जनता से आवाहन किया है। सांगली, कोल्हापूर जिला के बाढग्रस्त इलाकों में कुल 500 बाढपिढीत परिवारों को गेंहू का आटा, चावल, शक्कर, नमक, हलदी, लाल मिर्च पावडर, चाय की पत्ती, मेचबॉक्स और नहाने का साबुन ऐसा पॅकेट बनाकर देने की योजना बनाई है। जिसमें एक परिवार के लिए दिए जानेवाले एक पॅकेट का कुल खर्च 250 रुपयों के करिब है। बता दें कि, मदद सामग्री जुटाने में लगे हुए इन युवाओं ने कैश में पैसे ना लेते हुए जिन दानविरों को मदद करनी है उन्होंने सिधे सामान देकर बाढपिढीतों को मदद करने में सहकार्य करें ऐसा आवाहन किया है।
पिछले कई दिनों के भारी वर्षा के कारण कोल्हापूर, सांगली एवं अन्य जिला के बाढ पिढीत इलाकों की जो इन दिनों हालत हुई है वह देख किसी के भी आंखों से आंसु आएंगे। एक तरफ मुसलाधार बारिश की फटकार कम होने का नाम नहीं ले रही थी तो दुसरी ओर सरकार द्वारा गंभिरतापुर्वक रेस्क्यु ऑपरेशन नहीं करने की वजह से बाढ में अब तक कईयों की मौत भी हुई है। रेस्क्यु कर सुरक्षित जगह पर रखे हुए बाढपिढीतों को अब खाने पीने तक के लिए मोहताज होने की नौबत आने के कारण उन्हे सहारा देने के लिए महाराष्ट्र के कई इलाकों से युवाओं द्वारा, सामाजिक संस्थानों और राजनैतिक दलों द्वारा मदद कार्य एवं सामग्री भेजने का प्रयास चरण सिमा पर है।
बदलापूर के इन युवाओं के मदद योजना में भाग लेकर बाढपिढीतों की मदद करने हेतु आज ही संपर्क करें धनंजय 9322977617, स्वप्नील 9987755188, चेतन 9867416766, प्रविण 7744072553, अमरीश 9823712757, संकेत 9730168143.
No comments