पोलिटीकल टिप्पणी करनेवाले युवक को अगवाह कर बेरहमीसे की पीटाई
पुना (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- सांगली में आएहुए बाढ में मदत करने पर पोलिटीकल टिप्पणी करता देख गुस्से में आकर पलूस से पुने में आए हुए पांच लोगों ने युवक को कारमें अगवाह कर उसकी पीटाई करने की मामला मंगलवार शाम को सामने आया। इस मामले की शिकायत कोथरुड पुलिस ठाणे में दर्ज होने के बाद अगवाह कर पीटाई करनेवाले अपराधियों पर अगवाह करनेका और मारपीट का मामला दर्ज हुआ। गुरुप्रसाद दिलीप लाड, जगदीश निवास लाड, सुरज संजय लाड, संदीप लाड, आशुतोष जयवंत लाड (सभी रहनेवाले कुंडल, तालुका पलूस, सांगली) ऐसा अगवान करनेवाले अपराधियों का नाम बताया जा रहा है।
गौरतलब हो कि, पिडीत आदित्य और अपराधी यह दोनो एक ही गांव के रहनेवाले है और एक दुसरे को अच्छी तरह से जानते पहचानते है। पलूस इलाके में बाढ आने के बाद वहां के स्थानिय विधायक डॉ. विश्र्वजीत कदम ने बाढपिढीतों को मदद करने चले गये। इसपर आदित्य लाड ने उसके गाव के लाड सरकार और एल ग्रुप और अन्य व्हॉट्सअॅप ग्रुप में बाढ पिढीतों को विधायक साहब मदद करते है, बाकीके लाडोबा कहां पर है? खुदका लाड करने ऐसी पोस्ट डाली।
इस पोस्ट को देख गुस्सा होकर अपराधियों ने आदित्य लाड को फोन पर धमकाया था। मंगलवार को पांचों अपराधियों ने अपने सफेद रंग के कार में कोथरुड स्थित आदित्य के घर आए, उन्हे जबरन अपने कार में बिठाकर देड किलोमीटर दुर पौडफाटा से केलेवाडी की ओर जानेवाले सढक पर मोरे श्रमिक वसाहत पर ले गये। बदनामी करनेवाला मेसेज क्यों डाला ऐसा पुछकर लाथ बुक्कों से उसकी पीटाई की। टायर के रब्बर ट्यूब से पीठपर, मुंहपर भी बेरहमी से मारा गया। उसके बाद फिर से उसे घर के पास ही के एक चौक पर छोड दिया। छोडते वक्त अपराधियों ने पिडीत को धमकी भी दी कि तु गांव में आकर हमारे पैर पडकर हमारी माफी मांगनी होगी अन्यथा तुझे जान से मार डालेंगे। आदित्य लाड ने घटना की पुरी जानकारी कोथरुड पुलिस थाने में शिकायत देने पर अपराधियों पर अपहरण एवं मारामारी करने का मामला दर्ज किया। इसप्रकार सोशल मिडिया व्हॉट्सअॅप में पोलिटिकल मेसेज डालने पर अपहरण एवं मारपीट किया गया।
No comments