पालघर जिला के बाढपिढीतों को भारती भरत कामडी ने नए कपडे बांटे
पालघर (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- पालघर जिला परिषद के पालघर तालुका स्थित मांडा इस गट के जिल्हा परिषद सदस्या भारती भरत कामडी की ओर से जिला के बाढ पिढीतों को नए कपडे बांटे गए।
वाडा तालुका में मुसलाधार बारिश के कारण वैतरना नदी में बाढ आने से नरी किनारे के सभी घरों को बडा नुकसान झेलना पडा। इस घरों का काफी नुकसान होने के साथ ही जीवनावश्यक वस्तुएं भी बाढ के पानी में भिगकर खराब हुए। ऐसी स्थिती में कामडी द्वारा गट के खुटल, बागपाडा, देवली इन इलाकों में जाकर बाढपिढीतों का दौरा कर उन्हे कपडे बांटे गए। मदद कार्य के उपक्रम के वक्त स्थानिय रहिवासीयों ने कामडी के समाजसेवा को देख उन्हे नवाजा और उनका आभार माना। उस वक्त शिवसेने पार्टी के संगीता ठाकरे, रमेश पाटील, वैभव पाटील, गणेश अधिकारी साथ ही ग्रामपंचायत के मेंबर्स और रहिवासी मौजुद थे।
वाडा तालुका में मुसलाधार बारिश के कारण वैतरना नदी में बाढ आने से नरी किनारे के सभी घरों को बडा नुकसान झेलना पडा। इस घरों का काफी नुकसान होने के साथ ही जीवनावश्यक वस्तुएं भी बाढ के पानी में भिगकर खराब हुए। ऐसी स्थिती में कामडी द्वारा गट के खुटल, बागपाडा, देवली इन इलाकों में जाकर बाढपिढीतों का दौरा कर उन्हे कपडे बांटे गए। मदद कार्य के उपक्रम के वक्त स्थानिय रहिवासीयों ने कामडी के समाजसेवा को देख उन्हे नवाजा और उनका आभार माना। उस वक्त शिवसेने पार्टी के संगीता ठाकरे, रमेश पाटील, वैभव पाटील, गणेश अधिकारी साथ ही ग्रामपंचायत के मेंबर्स और रहिवासी मौजुद थे।
No comments