पुना के कात्रज स्थित कंपनी में ब्लास्ट ; 2 कामगारों की मौत 2 घायल
पुना (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- बैंगलुरु हाईवे पर कात्रज गुफा से जाते वक्त आनेवाले वेलू गांव में सीपीएच कंपनी है। इस कंपनी के बॉयलर के ब्लास्ट होने का मामले सामने आया है। बॉयलर के पास काम करनेवाले 2 कामगारों का ब्लास्ट के दौराम मृत्यु होनी की खबर आ रही है। उन दो कामगारों के जोरदार ब्लास्ट के कारण चिछडे हुए है। साथ ही 2 कामगार घायल है।
पुना - कात्रज के पास के वेलू गांव में बॉयलर के ब्लास्ट की घटना घटी है। ब्लास्ट के कारण मृत होनेवाले दो कामगारों का नाम राजेंद्र प्रसाद और विकास सिंह बताया जा रहा है।
इस स्फोट के बाद बॉयलर को आग लगी थी। अग्निशमन दल के 2 गाडीयों ने आग को बुझाया। बॉयलर ब्लास्ट किस वजह से हुआ इसकी जांच अब चल रही है।
पुना - कात्रज के पास के वेलू गांव में बॉयलर के ब्लास्ट की घटना घटी है। ब्लास्ट के कारण मृत होनेवाले दो कामगारों का नाम राजेंद्र प्रसाद और विकास सिंह बताया जा रहा है।
इस स्फोट के बाद बॉयलर को आग लगी थी। अग्निशमन दल के 2 गाडीयों ने आग को बुझाया। बॉयलर ब्लास्ट किस वजह से हुआ इसकी जांच अब चल रही है।
No comments