त्यौहार के कारण आज नवी मुंबई से कलवा - थाना की ओर आनेवाले वाहनों का प्रवेश बंद
ठाणे (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- आज 14 अगस्त नारळी पौर्णिमा इस त्यौहार के चलते सुबह 11 से रात्र 12 बजे तक नवी मुंबई से कलवा - थानी की ओर आनेवाली सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद किया गया है ऐसा जानकारी ठाणे वाहतुक विभाग के वाहतुक उपशाखा कलवा ने दी।
इस दिशा से आनेवाले सभी वाहनों को पटणी से ऐरोली मुलुंड चेकनाका के रास्ते मोडा जाएगा।
No comments