कल्याण के पत्रिपुल के निर्माण कार्य का ठेका लष्करों को सौंपा जाए -विधायक नरेंद्र पवार की मांग
मुख्यमंत्री को सौंपा निवेदन
कल्याण (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- हालही में पत्रिपुल पर प्रशासन के लापरवाही के कारण एक वाहन चालक को अपनी जान गवानी पडी। अरुण महाजन ऐसा मृत व्यक्ति का नाम है। इस घटना के बाद फिर एक बार कल्याण के पत्रिपुल के आधे अधुरा पडा काम कब फिरसे शुरु होगा ऐसा आम नागरिकों द्वारा पुछा जा रहा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के विधायक नरेंद्र बाबुराव पवार ने कल्याण के पत्रिपुल के निर्माण कार्य का ठेका लष्कर (आर्मी) को सौंपा जाए ऐसी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से लिखीत रुपसे मांग की है। उन्होंने फडणवीस को निवेदन देकर पत्रिपुल की ओर ध्यान देने की विनंती की।
बता दें कि, पत्रिपुल के निर्माण पर अब तक काफी सियासत हो चुकी है। जिसके कारण अब तक पुल का निर्माणकार्य पुरा हो नही पाया। पत्रिपुल के अधुरे काम के कारण नागरिकों और वाहन चालकों को हररोज अपनी जान अपने हथेली पर लेकर उस पुल से गुजरना पडता है। ऐसे में हालही में महाजन नामके रहिवासी का उसी पुलपर दुर्घटना में घटनास्थळ पर मौत भी हुई लेकिन पत्रिपुल का काम मात्र अब तक शुरु नहीं हुआ जिसके कारण स्थानिक प्रशासन इस विषय पर कितनी लापरवाह है यह देखने को मिलता है।
इस समस्या को देख विधायक ने मुख्यमंत्री को इस पुल के निर्माण कार्य का ठेका लष्कर को सौपा जाए ऐसी मांग की है। नरेंद्र पवार ने कहा कि, आंबिवली रेल्वे स्टेशन पर जो कुछही अवधी में लष्करों द्वारा पूल बनाने का ताजा उदाहरण है उसी को मद्दे नजर रखते हुए कल्याण के पत्रीपुल के निर्माण कार्य जो कई महिनों से अटका हुआ है इस पुल निर्माण के कार्य को लष्कर के हाथों सौंपना चाहिए। हालफिलहाल वाहनों के आवागमन नए पुल पर बढने से 9 अगस्त को पत्रीपुल पर अरुण महाजन इस व्यक्ती का ट्रक दुर्घटना में मौत हुई। प्रशासन के लापरवाही के कारण एक परिवार का सहारा छुट गया। पुराना पुल तोडकर कई महिने बित चुके है। नए पुल के निर्माण कार्य का भुमिपुजन भी हो चुका है लेकिन पुल का अब तक आधा अधुरा ही काम हुआ है। पुराने पत्रीपुल से नई मुंबई, अंबरनाथ, उल्हासनगर, डोंबिवली साथ ही लंबा सफर तैय करनेवाले वाहनों की आवाजाही होती है ऐसा पुराना पुल तोडनेसे कल्याण डोंबिवली के नागरिकों को, अम्ब्युलेंस को साथ ही वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। लष्कर को अगर इस पुल के निर्माण का ठेका दिया गया जो बिना भ्रष्टाचार और घुसखोरी के अच्छी क्वालिटी का पुल निर्माण होगा इसलिए संबंधीत विभाग को माननिय मुख्यमंत्री महोदय ने सुचना दें ऐसी मांग उन्होंने निवेदन द्वारा की।
I spport the proposal of MLA hon. Narendra Pawar
ReplyDelete