सांगली के बाढ में बुजुर्ग की मौत ; समय पर इलाज नही मिला -रिश्तेदारों का आरोप
सांगली (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- सांगली के बाढ में पिछले 4 दिनों से अटके हुए बुजुर्ग की आज मौत हुई है। लिंगापा हाण्डगी (उम्र 74) ऐसा मृत बुजुर्ग का नाम है। समय पर उन्हे इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत हुई है ऐसा रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है।
पिछले 5 दिनों से सांगली कृष्ना नदी में बाढ परिस्थिती होने से इसमें आजभी हजारो लोग अटके हुए है। इन बाढपिढीतों को अब तक मदद नहीं मिल रही है जिसके कारण इस इलाके के बाढपिढीत मौत से झुंझ रहे है। सांगली के हरिपूर सढत के बगिचे के गणेशमुर्ती के बगल के अपार्टमेंट में यह परिवार अटका हुआ था। केवल इलाज समय पर न होने के कारण उस परिवार के बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हुई है ऐसा रिश्तेदारोंने आरोप लगाया है।
पिछले 5 दिनों से सांगली कृष्ना नदी में बाढ परिस्थिती होने से इसमें आजभी हजारो लोग अटके हुए है। इन बाढपिढीतों को अब तक मदद नहीं मिल रही है जिसके कारण इस इलाके के बाढपिढीत मौत से झुंझ रहे है। सांगली के हरिपूर सढत के बगिचे के गणेशमुर्ती के बगल के अपार्टमेंट में यह परिवार अटका हुआ था। केवल इलाज समय पर न होने के कारण उस परिवार के बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हुई है ऐसा रिश्तेदारोंने आरोप लगाया है।
No comments