नागपुर फ्रेंड शोरुम के महिला चेंजिंग रुप में छुपा कैमरा
नागपूर (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- शहर के सीताबर्डी इलाके के फ्रेंड कपडों के दुकान के चेंजिंग रुप में मोबाईलद्वारा व्हिडीओ रेकॉर्डिंग का कारनामा चल रहा है। दो युवतियों को चेंजिंग रुम में रहते वक्त इस बात की भनक लगने के बाद तुरंत ही महिलाओं द्वारा सीताबर्डी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया। उसके बाद पुलिस ने दुकान के मालिक किसन अग्रवाल और नौकर निखिल चौथमल इस दोनों अपराधीयों को अरेस्ट किया है।
नागपूर में चेंजिंग रुप में व्हिडिओ रेकॉर्डिंग करनेवाले दुकान मालिक और नोकर को पुलिस ने कब्जे में लिया है। स्कुल की दो युवतीयों स्कुल का युनिफॉर्म लेने नागपूर के मेन मार्केट सीताबर्डी में फ्रेंड नामक रेडिमेड कपडों के दुकान में गये थे। उस वक्त उन्होंने खरीदा हुआ युनिफॉर्म ठिक है या नहीं यह देखने के लिए जब वे चेंजिंग रुप में गई उस वक्त चेंजिंग रुप में छुपाकर रखा हुआ मोबाईल कैमरा उन्हे दिखा। उस मोबाईल में व्हिडीओ रेकॉर्डिंग शुरु थी। उसके बाद दोनों युवतीयों ने सीताबर्डी पुलिस थाने में पुलिस को पुरी घटना बताई।
पुलिस निरीक्षक युगवेंद्र राजपूत ने इस मामले की पुरी तपतीश कर फ्रेंड कपडों के दुकान के मालिक किसन अग्रवाल और नौकर निखिल चौथमल इन दोनों अपराधियों को पुलिस ने कब्जे में लिया। इस मामले में जिस प्रकार विद्यार्थी युवतीयों ने जो हिम्मत दिखाकर थाने में शिकायत दर्ज की यह काबिलिये तारिफ है जिसके कारण ऐसे मनोविकृत अपराधियों को अच्छी सिख अब पुलिस सिखाएगी ऐसा पुलिस निरीक्षक युगवेंद्र राजपूत ने महाराष्ट्र विकास प्रतिनिधी से चर्चा करते वक्त कहा।
नागपूर में चेंजिंग रुप में व्हिडिओ रेकॉर्डिंग करनेवाले दुकान मालिक और नोकर को पुलिस ने कब्जे में लिया है। स्कुल की दो युवतीयों स्कुल का युनिफॉर्म लेने नागपूर के मेन मार्केट सीताबर्डी में फ्रेंड नामक रेडिमेड कपडों के दुकान में गये थे। उस वक्त उन्होंने खरीदा हुआ युनिफॉर्म ठिक है या नहीं यह देखने के लिए जब वे चेंजिंग रुप में गई उस वक्त चेंजिंग रुप में छुपाकर रखा हुआ मोबाईल कैमरा उन्हे दिखा। उस मोबाईल में व्हिडीओ रेकॉर्डिंग शुरु थी। उसके बाद दोनों युवतीयों ने सीताबर्डी पुलिस थाने में पुलिस को पुरी घटना बताई।
पुलिस निरीक्षक युगवेंद्र राजपूत ने इस मामले की पुरी तपतीश कर फ्रेंड कपडों के दुकान के मालिक किसन अग्रवाल और नौकर निखिल चौथमल इन दोनों अपराधियों को पुलिस ने कब्जे में लिया। इस मामले में जिस प्रकार विद्यार्थी युवतीयों ने जो हिम्मत दिखाकर थाने में शिकायत दर्ज की यह काबिलिये तारिफ है जिसके कारण ऐसे मनोविकृत अपराधियों को अच्छी सिख अब पुलिस सिखाएगी ऐसा पुलिस निरीक्षक युगवेंद्र राजपूत ने महाराष्ट्र विकास प्रतिनिधी से चर्चा करते वक्त कहा।
No comments