अब कहेंगे फडनवीस है तो मुमकीन है, लेकिन जनता इस पर विश्वास ना रखें - धनंजय मुंडे
नांदेड (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कह रही थी मोदी है तो मुमकीन है लेकिन इन लोगों ने पुरे राज्य और केंद्र की वाट लगा दी है। अब विधानसभा चुनाव में फीर यह लोग कहेंगे फडनवीस है तो मुमकीन है लेकिन आप इन लोगों के झूठ को सच समझकर फिर ने फसने की गलती ना करें ऐसा विधानपरिषद के विपक्ष नेता धनंजय मुंडे ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा।
राष्ट्रवादी के शिवस्वराज्य यात्रा की नांदेड जिला में आगमन हुआ। उस वक्त आयोजित प्रचार सभा में धनंजय मुंडे भाजपा वर जोरदार टिप्पणी कर यहां सरकार किसानों को तंग कर रही है और वहां फसल बिमा कंपनी गब्बर हो रही है ऐसा कहा।
यहां सोयाबीन की फसलें लगाई है वहां पर फसल बिमा कंपनीयों ने सोयाबीन फसल को अपने बिमा से अलग किया है। जहां पर रुई की फसल लगाई है वहां पर रुई को बिमा कंपनीने अपने पोलिसी से अलग कर दिया। इसपर सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया जा रहा है ऐसा धनंजय मुंडे का कहना है।
मुख्यमंत्री ने किसानों को अनगिनत आश्वासन दिये थे लेकिन चुनाव जितने के बाद किसानों को वे भुल गये। मुख्यमंत्री भले ही मेरे किसानों को भुल गये है लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कभी भी किसानों को भुल नहीं सकती, इसलिए आज भी हम सरकार के इन फसाने वाले रिण माफी योजनाओं का जमकर विरोध करते है आवाज उठाते है ऐसा भी धनंजय मुंडे को आखिर में कहा।
No comments