15 अगस्त को कक्षा में अव्वल आनेवाले विद्यार्थी के हाथों होगा झंडावंदन ; सरपंच संजय हंडोरे पाटील ने लिया ऐतिहासिक निर्णय
मुरबाड (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- मुरबाड तालुका के मुक्काम भादाणे स्थित भादाणे जिल्हा परिषद स्कुल में इस बार झंडावंदन किसी राजनैतिक दलों के नेताओं के नहीं बल्कि दसवी बारहवी कक्षा में अव्वल आनेवाली विद्यार्थीनी के करकमलों से झंडावंदन होगा ऐसा सरपंच संजय हंडोरे पाटील ने महाराष्ट्र विकास प्रतिनिधी को बताया।
संजय हंडोरे पाटील ने कहा कि, भादाणे जिला परिषद के पाठशाला में इसबार कोई राजनैतिक दलों के नेताओं के हाथों नहीं बल्कि देश के नवजवान युवा पिढी के हाथों झंडावंदन होगा। अब से हर साल ऐसा ही होगा। दसवी और बारवही में पहले आनेवाले विद्यार्थीयों के हाथों 15 अगस्त के दिन उन्हे जिल्हापरिषद के पाठशाला में झंडावंदन का मौका मिलेगा। इसप्रकार सरपंच संजय हंडोरे पाटील द्वारा एक ऐतिहासिक निर्णय लेने पर मुरबाड तालुका के नागरिकों द्वारा उनकी सराहना की जा रही है।
इस प्रकार इसबार 73 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भादाणे जिलापरिषद के पाठशाला में झंडावंदन का अवसर कुमारी. अक्षदा नारायण यशवंतराव को प्राप्त होगा।
No comments