पद्मसिंह पाटील के सुपुत्र भाजपा में जाने की तैय्यारी में...
उस्मानाबाद (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- राष्ट्रवादी कांग्रेस को राज्य में बडे बडे धक्के लगने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि राष्ट्रवादी के वरिष्ठ नेता पद्मसिंह पाटील के सुपुत्र एवं पूर्व विधायक राणा जगजीतसिंह पाटील भारतीय जनता पार्टी में जाने की संभावनाएं नजर आ रही है। राणा जगजीतसिंह पाटील ने अपने विधायक पद से इस्तीफा देने की भी जिला में चर्चा शुरु है।
राणा जगजीतसिंह पाटील को राष्ट्रवादी के उस्मानाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में उम्मीदवारी दी थी। लेकिन चुनाव में उनकी हार हुई। उसके बाद वे कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी में जाने की बात जिला में सभी के मुह से सुनने को मिल रही थी। अब बकई ईद की शुभकामनाए वाले पोस्ट फोटो जो उन्होंने शेअर किया है उसमें उन्होंने विधायक पद का भी उल्लेख नहीं किया। जिससे उन्होंने विधायक पद का इस्तीफा देने की और भी ज्यादा चर्चा हो रही है।
पिछले कई दिनों से कई नेताओं ने राष्ट्रवादी को अच्छा तो हम चलते है कहकर सत्तापक्ष पार्टी में प्रवेश किया। इस में वरिष्ठ नेता मधुकर पिचड, सचिन अहिर इन नेताओं का भी समावेश है। साथ ही नवी मुंबई के राष्ट्रवादी के जानेवाने वरिष्ठ नेता गणेश नाईक भी भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश की जानकारी उन्होंने दी। जिसके चलते विधानसभा चुनाव के पहले ही राष्ट्रवादी पार्टी समस्या में आ चुकी है। दरम्यान, नेताओं के आऊटगोईंग को राष्ट्रवादी में गंभिरतापुर्वक लिया है।
जिसकी कारण पार्टी से बाहर निकले नेताओं को आनेवाले विधानसभा चुनाव में कई उलझनों में राष्ट्रवादी पार्टी अटकाकर भाजपा का ही पैंतरा आजमा सकती है। राष्ट्रवादी छोडे हुए नेताओं के चुनाव क्षेत्र में सत्तापक्ष के नाराज नेता से संपर्क करने में राष्ट्रवादी जुटी है। इसपर पार्टी द्वारा चर्चा बैठक भी चल रही है। साथ ही चुनाव क्षेत्र में नए चेहरे और युवाओं को पूरी शक्ती देकर पार्टी छोडे हुए नेताओं को हराने के लिए राष्ट्रवादी विशेष मेहनत लेनेवाली है।
राणा जगजीतसिंह पाटील को राष्ट्रवादी के उस्मानाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में उम्मीदवारी दी थी। लेकिन चुनाव में उनकी हार हुई। उसके बाद वे कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी में जाने की बात जिला में सभी के मुह से सुनने को मिल रही थी। अब बकई ईद की शुभकामनाए वाले पोस्ट फोटो जो उन्होंने शेअर किया है उसमें उन्होंने विधायक पद का भी उल्लेख नहीं किया। जिससे उन्होंने विधायक पद का इस्तीफा देने की और भी ज्यादा चर्चा हो रही है।
पिछले कई दिनों से कई नेताओं ने राष्ट्रवादी को अच्छा तो हम चलते है कहकर सत्तापक्ष पार्टी में प्रवेश किया। इस में वरिष्ठ नेता मधुकर पिचड, सचिन अहिर इन नेताओं का भी समावेश है। साथ ही नवी मुंबई के राष्ट्रवादी के जानेवाने वरिष्ठ नेता गणेश नाईक भी भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश की जानकारी उन्होंने दी। जिसके चलते विधानसभा चुनाव के पहले ही राष्ट्रवादी पार्टी समस्या में आ चुकी है। दरम्यान, नेताओं के आऊटगोईंग को राष्ट्रवादी में गंभिरतापुर्वक लिया है।
जिसकी कारण पार्टी से बाहर निकले नेताओं को आनेवाले विधानसभा चुनाव में कई उलझनों में राष्ट्रवादी पार्टी अटकाकर भाजपा का ही पैंतरा आजमा सकती है। राष्ट्रवादी छोडे हुए नेताओं के चुनाव क्षेत्र में सत्तापक्ष के नाराज नेता से संपर्क करने में राष्ट्रवादी जुटी है। इसपर पार्टी द्वारा चर्चा बैठक भी चल रही है। साथ ही चुनाव क्षेत्र में नए चेहरे और युवाओं को पूरी शक्ती देकर पार्टी छोडे हुए नेताओं को हराने के लिए राष्ट्रवादी विशेष मेहनत लेनेवाली है।
No comments