पैसों की थैली चुराकर भागने वाले अंबरनाथ के नाबालिक लडके को लोगों ने पकडा दिया
भिवंडी (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- कपडों पर गंदगी डालकर 40 हजार रुपयों के नगद की थैली लेकर भागने की घटना भिवंडी में घटी। इस मामले को अंजान देने वाले अपराधीयों में एक 14 साल के नाबालिक बच्चा भी है। इस घटना की एफ.आय.आर. नारपोली पुलिस थाने में दर्ज हुई।
व्यापारी विशाल मालदे अपने दोस्त मिलिंद शहा के साथ अपने टू व्हिलर से घर जा रहे है। उन्होंने अपने टू व्हिलर के हैंडल को एक थैली रखी जिसमें 40 हजार रुपये कैश थे। उस वक्त शहा के कपडों पर गंदगी लगी है ऐसा एक शक्स ने कहा। शहा के कपडों पर क्या लगा है यह मालदे देखते समय नाबालिक बच्चे ने पैसों की थैली को खिंचकर वहां से भागने की कोशिश की। मालदे को इस बात का बता चलते ही उन्होंने चोर चोर कहकर चिल्लाना शुरु किया। उसी वक्त आस पास के लोगों ने भाग रहे नाबालिक चोर को पकडकर पुलिस को सौप दिया। उक्त नाबालिक लडके के पास से पुलिस ने पैसों की थैली भी बरामद की। अंबरनाथ का रहनेवाले इस नाबालिक लडके और उनसे साथीदारों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया।
व्यापारी विशाल मालदे अपने दोस्त मिलिंद शहा के साथ अपने टू व्हिलर से घर जा रहे है। उन्होंने अपने टू व्हिलर के हैंडल को एक थैली रखी जिसमें 40 हजार रुपये कैश थे। उस वक्त शहा के कपडों पर गंदगी लगी है ऐसा एक शक्स ने कहा। शहा के कपडों पर क्या लगा है यह मालदे देखते समय नाबालिक बच्चे ने पैसों की थैली को खिंचकर वहां से भागने की कोशिश की। मालदे को इस बात का बता चलते ही उन्होंने चोर चोर कहकर चिल्लाना शुरु किया। उसी वक्त आस पास के लोगों ने भाग रहे नाबालिक चोर को पकडकर पुलिस को सौप दिया। उक्त नाबालिक लडके के पास से पुलिस ने पैसों की थैली भी बरामद की। अंबरनाथ का रहनेवाले इस नाबालिक लडके और उनसे साथीदारों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया।
No comments