पेरोल से भागा हुआ कैदी चार साल बाद पुलिस के हत्थे चढा
ठाणे (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- पेरोल की छुट्टी मिलने पर भागा हुआ मर्डर के केस का अपराधी चार साल बाद पुलिस के हत्थे चढा. ठाणे क्राईम ब्रांच युनिट 1 ने इस कैदी को नासिक से गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी को नासिक ग्रामिण पुलिस के कब्जे में सौपा गया।
रमेश नाईकवाडे (38) ऐसा भागेहुए कैदी का नाम है। यह अपराधी नासिक जिला के पाटोदा गांव का रहनेवाला है। उसके खिलाफ येवला पुलिस थाने में 17 मे 2013 को मर्डर का एफ.आय.आर. दर्ज हुआ था। इस मामले में नासिक रोड के जेल में सजा काट रहे अपराधी रमेश को 27 जून 2015 को पेट्रोल मिली। लेकिन पेरोल की छुट्टी खतम होने के बाद भी अपराधी फिरसे जेल में दाखिल न होने के कारण इस मामले की एफ.आय.आर. दर्ज की गई।
हालही में डोबिवली पुलिस थाने में दाखिल एक मामले में एक अपराधी को खोजने के लिए क्राईम ब्रांच युनिट की एक टिम येवला गई। उस वक्त रमेश के बारे में पुलिस को जानकारी मिली। जिसके बाद सहाय्यक पुलिस निरीक्षक संदीप बागुल और उनके टिम ने रमेश को उसके घर से गिरफ्तार किया।
रमेश नाईकवाडे (38) ऐसा भागेहुए कैदी का नाम है। यह अपराधी नासिक जिला के पाटोदा गांव का रहनेवाला है। उसके खिलाफ येवला पुलिस थाने में 17 मे 2013 को मर्डर का एफ.आय.आर. दर्ज हुआ था। इस मामले में नासिक रोड के जेल में सजा काट रहे अपराधी रमेश को 27 जून 2015 को पेट्रोल मिली। लेकिन पेरोल की छुट्टी खतम होने के बाद भी अपराधी फिरसे जेल में दाखिल न होने के कारण इस मामले की एफ.आय.आर. दर्ज की गई।
हालही में डोबिवली पुलिस थाने में दाखिल एक मामले में एक अपराधी को खोजने के लिए क्राईम ब्रांच युनिट की एक टिम येवला गई। उस वक्त रमेश के बारे में पुलिस को जानकारी मिली। जिसके बाद सहाय्यक पुलिस निरीक्षक संदीप बागुल और उनके टिम ने रमेश को उसके घर से गिरफ्तार किया।
No comments