कोंकन के खस्ता सड़कों की मरम्मत जल्द करें -रविंद्र चव्हाण ने दिया आदेश
मुंबई (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- गणेश उत्सव के त्योहार पर कोंकन जानेवाले भक्तों की यात्रा सुखक हो इसलिए इस मार्ग की सभी खस्ता सड़कों की जल्द मरम्मत कराए ऐसा आदेश रायगड जिला के गार्डियन मिनिस्टर एवं खाद्य और नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री रविंद्र चव्हाण ने आज दिये।
आगामी रायगड जिला में गणेश उत्सव 2019 के लिए की जानेवाली उपाययोजना साथ ही लॉ अॅण्ड ऑर्डर के विषय पर आज मंत्रासय में समीक्षा ली गई उस वक्त उन्होंने आदेश दिया।
श्री. चव्हाण कहते है कि, सढकों के मरम्मत का काम जलद गतीसे करें, साथ ही कोंकन में जानेवाले एसटी महामंडल के बसें भी अच्छी हो और समय पर हो इस ओर ध्यान दें और जिला में लॉ अण्ड आर्डर को किसी भी प्रकार का ठेस ना पहुंचे इस की भी पुरी व्यवस्था की जाए। गणेश उत्सव के पावन त्योहार के दौरान लाईट सप्लाय बंद ना हो इसपर प्रशासन ने पुरी तरह ध्यान देना चाहिए। इन त्योहारों के उपलक्ष्य में आनेवाई मिठाई मिलावटवाली ना हो इसपर भी ध्यान दें साथ ही मिठाई और खवा में मिलावट करते पाए जानेपर उसी वक्त शिकायत कर अधिकारीयों ने तुरंत एक्शन लेकर कार्यवाही करें ऐसा निर्देश उन्होंने संबंधीत अधिकारियों को दिया।
गणेश विसर्जन के जगहों पर अच्छी रौशनी की व्यवस्था हो साथ ही विसर्जन के लिए आनेवाले तलाब में जिस जगह पानी ज्यादा गहरा होगा वहां पर स्वयंसेवकों को तैनात रहकर नागरिकों की सुरक्षा की ओर विशेष रुप से ध्यान दें। जिला शांतता समिती के सदस्यों को पहचान पत्र देने की भी सुचना उन्होंने की है। गणेश उत्सव का यह त्योहार सुख समृद्धी और हसी खुशी से शांती से सम्पन्न हो इसलिए समाज के सभी घटकों ने सहयोग करने का आवाहन भी श्री. चव्हाण ने किया।
उस वक्त रायगड के कलेक्टर डॉ. विजय सुर्यवंशी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप हळदे, पोलीस अधीक्षक अनिल पारस्कर के साथ सड़क विकास महामंडल, औद्योगिक सुरक्षा, महाराष्ट्र मेरीटाईम बोर्ड, सार्वजनिक बांधकाम, लाईट सप्लाई, जिला शल्य चिकीत्सक, राज्य उत्पादन शुल्क, खाद्य और औषधी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला शांतता समिती के सदस्य उपस्थित थे।
No comments