पालघर जिला के रहिवासीयों ने महाराष्ट्र के बाढपिढीतों को भेजी मदद
पालघर (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- कोल्हापूर, सातारा, सांगली के बाढग्रस्त इलाकों में पालघर जिला की ओर से मदद भेजा गया है। पालघरचे जिला अधिकारी ने बाढ से झुझ रहे सभी जिला के सभी तालुका के आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा कर बाढपिढीतों के लिए तुरंत पहल करने का आदेश दिया। कोल्पाहूर, सांगली और आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से भारी वर्षा के कारण बाढ परिस्थिती निर्माण हुई थी। बाढ पिढीतों को सुरक्षित जगह पर स्थलांतरीत किया गया। ऐसी स्थिती में बाढपिढीतों को आवश्यक वस्तूओं की मदद करने का पालघर के जिला अधिकारी डॉ. कैलास शिंदे ने पालघरवासीयों से आवाहन किया जिसके बाद सैकडो रहिवासीयों ने बाढ पिढीतों को मदद का हाथ बढाया। रविवार के दिन वाडा तालुका से मदद सामग्री को रवाना किया गया। पालघर जिला के रहिवासीयों को मदद करने में आसानी हो इसलिए जिला प्रशाशन की ओर से पालघर, वसई और वाडा में मदद कैम्प भी शुरु किया गया है। तहसिल दफ्तर वाडा की ओर से चिक्की, सोया स्नॅक्स, फरसान, चिप्स ऐसे प्रकार का खाद्यपदार्थ के कुल 50 बॉक्स, पारले जी बिस्कुट के 10 बॉक्स, मिनरल वॉटर के 50 बॉक्स (500 बोतल) ऐसी मदद भेजी गई है। कोका कोला कंपनी की ओर से सात हजार लिटर पीने के पानी का टैंकर भेजा गया है। छेडा फूड प्रॉडक्ट, कोका कोला, पारले जी कंपनी, ब्रिजील मिरनल वॉटर इन कंपनीयों ने भी प्रशासनद्वारा शुरु की गई मदद कैम्प में हिस्सा लेते हुए बाढबिढीतों को मदद किया है।
गौरतलब हो कि, पालघर जिला में भी मुसलाधार बारिश के कारण इस जिला में कई इलाकों का काफी नुकसान हुआ। कलेक्टर शिंदे द्वारा उन सभी इलाकों का दौरा भी किया गया। उस वक्त उन्होंने मलवाडा स्थित वाडा विक्रमगड सढक को जोडनेवाले पूल का ब्यौरा लिया तथा आसपास के रहिवासीयों की बातचित की। आम जनता और पाठशाला जानेवाले विद्यार्थीयों के लिए दो दिनों में पुल को शुरु किया जाए ऐसी हिजायत सार्वजनिक बांधकाम विभाग को दी गई। मलवाडा वसुली पाली दिशा की ओर एस टी बस शुरु करने की विषय पर साथ ही आस पास के इलाकों के हेल्थ की समस्या के बारें में पुछताछ एवं वार्तालाप किया गया। उस वक्त उपविभागीय अधिकारी, वाडा तहसलिदार, विक्रमगड, सार्वजनिक बांधकाम विभाग जव्हार के कार्यकारी इंजिनिअर अन्य सरकारी बाबू मौजुद थे।
गौरतलब हो कि, पालघर जिला में भी मुसलाधार बारिश के कारण इस जिला में कई इलाकों का काफी नुकसान हुआ। कलेक्टर शिंदे द्वारा उन सभी इलाकों का दौरा भी किया गया। उस वक्त उन्होंने मलवाडा स्थित वाडा विक्रमगड सढक को जोडनेवाले पूल का ब्यौरा लिया तथा आसपास के रहिवासीयों की बातचित की। आम जनता और पाठशाला जानेवाले विद्यार्थीयों के लिए दो दिनों में पुल को शुरु किया जाए ऐसी हिजायत सार्वजनिक बांधकाम विभाग को दी गई। मलवाडा वसुली पाली दिशा की ओर एस टी बस शुरु करने की विषय पर साथ ही आस पास के इलाकों के हेल्थ की समस्या के बारें में पुछताछ एवं वार्तालाप किया गया। उस वक्त उपविभागीय अधिकारी, वाडा तहसलिदार, विक्रमगड, सार्वजनिक बांधकाम विभाग जव्हार के कार्यकारी इंजिनिअर अन्य सरकारी बाबू मौजुद थे।
No comments