संत निरंकारी चॅरिटेबल फाउंडेशन द्वारा डोंबिवली क्षेत्र से सांगली-कोल्हापूर के बाढ़ पीडितों के लिए १ ट्रक राहत सामग्री रवाना
मुंबई (महाराष्ट्र विकास मिडिया):- “नर सेवा, नारायण पूजा” मानने वाले संत निरंकारी मिशन के डोंबिवली झोन की ओर से सोमवार, दिनांक १९ अगस्त, २०१९ को सांगली एवं कोल्हापूर के बाढ़ पीडितों के लिए राहत सामग्री का ट्रक (बड़ा टेम्पो मॉडेल नं.११०९) रवाना किया गया | मिशन की सामाजिक सेवाओं को निभाने वाले संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में यह कार्य संपन्न हुआ |
हर पीडित परिवार को स्वतंत्र रुप से एवं सरलता से वितरीत करने योग्य एवं उनकी तत्काल जरुरतों की पूर्ति कर पाने वाले १५-१६ किलो ग्रॅम के ५०१ पॅकेटस् बनाये गये हैं और हर पॅकेट में गेहूँ का आटा, चावल, चीनी, चाय, दूध पावडर, खाद्य तेल, मसूर डाल, तूर डाल, मुंग/मसूर/चणा/वटाणा, मटकी/चवली/वाल/राजमा, नमक, सब्जी मसाला, हेअर ऑईल, साबुण, टूथ पावडर आदि वस्तूओं का समावेश है | इसके अलावा अलग से भी चावल, नमक, पोहा, बिस्कीट, दूध पावडर, सब्जी मसाला, चाय, हेअर ऑईल, टूथ पेस्ट, लहसून आदि सामग्री भेजी गई है | साथ साथ नये कपडे जिसमें रेडीमेड शर्ट, शर्ट पीस, सूट पीस, रेडीमेड सूट, लेडीज टॉप, साड्या का समावेश है एवं बच्चों के जूते इत्यादि सामग्री भी भेजी गई है |
मंडल के डोंबिवली ज़ोन के सभी १९ ब्रांचों के प्रबंधक, सेवादल अधिकारी, फाउंडेशन के स्वयंसेवक एवं सैंकडों श्रद्धालु भक्तों ने पीछले आठ दिनों से यह सामग्री इकट्ठा करने में अपना योगदान दिया | मंडल के डोंबिवली के क्षेत्रीय प्रभारी श्री.रावसाहेब हसबे जी के मार्गदर्शन में की गई इस सेवा में स्थानीय सेवादल संचालक श्री.राजन परब तथा श्री.जगदीश म्हात्रे, जयदेव गायकवाड आदि सज्जनों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया |
No comments