शिवसेना नगरसेवक शैलेश वडनेरे ने बाढग्रस्तों को मदद करने के लिए शुरु किया दत्तवाडी में मदद केंद्र
बदलापूर (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- महाराष्ट्र के बाढग्रस्तों को मदद करने के लिए बदलापूर शहर से हर एक पार्टी अपना पुरा सहयोग देने के लिए कडी मेहनत कर रही है। राष्ट्रवादी के नगरसेवक कॅप्टन. आशिष दामले ने जिस प्रकार बाढग्रस्तों को मदद करने के लिए शहर को अपिल की और जमा किया गया मदद सामग्री आज 12 अगस्त को पहुंचाया ठिक उसी तरह शिवसेना पार्टी की तरफ से भी नगरसेवक शैलेश वडनेरे द्वारा महाराष्ट्र के तमाम बाढग्रस्त इलाकों में मदद करने के लिए मदद सामग्री जुटाने में लगी है। शिवसेना ने ज्यादा राशी में मदद करने के हिसाब से सिधा अपने दत्तवाडी शिवसेना शाखा में मदद केंद्र ही शुरु कर दिया। लोगों का इस मदद केंद्र को काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। बदलापूर शहर एवं ग्रामिण इलाकों से लोग कपडे, बरतन, अनाज की सामग्री पॅकेट बनाकर शाखा में दे रहे है।
शिवसेना हाईकमान उद्धव ठाकरे जिसप्रकारे शिवसहाय्य के टैगलाईन से बाढग्रस्तों को मदद सामग्री भेज रहे है ठिक उसी तरह बदलापूर के शिवसेना नगरसेवक शैलेश केसरीनाथ वडनेरे बाढग्रस्तों को मदद कार्य भेजने में जुटे है। विशेष बात तो यह है कि, जिन बदलापूर के रहिवासीयों का घर भी बाढ में डुब चुका था उन लोगों ने भी महाराष्ट्र के बाढपिढीतों को मदद करने के लिए अपना योगदान दिया।
No comments