बदलापूर के शिवसेना पदाधिकारी एवं पत्रकार आईविट लोबो की जांबुल फाटा में हुई जमकर पिटाई
बदलापूर (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- बदलापूर अंबरनाथ रोड स्थित जांबुल फाटा पर कल शाम 8.30 से 9 के करिब बदलापूर के शिवसेना पदाधिकारी और पत्रकार आईविट लोबो को अज्ञात व्यक्तियों ने बुरी तरह पिटा है। बता दें कि, मार खाने के बाद शिवसैनिक आईविट लोबो इतना घबर चुका है कि अब तक उसने मारनेवालों के खिलाफ पुलिस थाने में रपट तक नहीं लिखाई।
बता दें कि, उल्हासनगर के पत्रकार और स्मॉल अॅण्ड मिडियम न्युज पेपट संघटना के पदाधिकारी और पत्रकार किरण पडवल ने महाराष्ट्र विकास मिडिया को जानकारी देते हुए कहा कि, आज सुबह सोशल मिडिया में "कल शाम आईविट लोबो की पीटाई होने की" खबर फैलने के बाद जब उन्होंने पुछताछ के लिए आईविट लोबो को फोन किया उसवक्त लोबो पुरी तरह घबराया हुआ था। उसने मारपीट की घटना को नकारते हुए आपको कहां से पता चला ऐसा पुछते हुए ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है ऐसा कहकर फोन काट दिया। फोन पर बात करते वक्त पत्रकार आईविट लोबो पुरी तरह घबराया हुआ था ऐसा पत्रकार किरण पडवल का कहना है।
कल शाम 8.30 से 9 के करिब कुछ लोगों ने बदलापूर अंबरनाथ रोड जांबुल फाटा के पास में पत्रकार आईविट लोबो की जमकर पिटाई की। उस वक्त लोबो ने मारनेवालों के पैर पकडकर माफी मांगता रहा ऐसा प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है। हालांकि मार खानेवाले पत्रकार आईविट लोबो ने पुलिस थाने में अब तक कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की है। जिसके चलते पत्रकार पर हमला होने के बावजुद वह चुप क्यों बैठा है ऐसा सवाल अब नागरिकों द्वारा पुछा जा रहा है।
बता दें कि, पिछले कुछ वर्षों से बदलापूर शहर में पत्रकारों पर हमले की कई वारदातें सामने आई है लेकिन हर बार हमला होने के बाद अपराधियों पर पुलिस ने कारवाई हेतु पिडीत पत्रकार निडर होकर थाने में जाकर शिकायत करते है रिपट लिखाते है लेकिन इस बार पत्रकार आईविट लोबो को बुरी तरह पीटने के बावजुद आवाज उठाना तो दुर डर के मारे यह शिवसैनिक - पत्रकार पुलिस थाने में शिकायत करने तक को घबरा रहा है। ऐसे में पीटाई क्यों हुई ? पीटाई करने वालों ने शिवसैनिक और पत्रकार आईविट लोबो को क्यों मारा ? आईविट लोबो के किसी गलती या किसी कृत्य के कारण उसकी पीटाई हुई जिसकी वजह से मार खाने के बावजुन थाने में रपट लिखाने को लोबो कतरा रहा है ? इन सभी बातों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।
पत्रकार किरण पडवल ने आगे बताया कि, पत्रकारों पर हमला करनेवालों पर कडी कारवाई होनी चाहिए इसके लिए हमारा संघठन हमेशा सक्रीय रहता है लेकिन मार खाने के बाद अगर पत्रकार थाने में शिकायत ही नहीं करेगा तो संघटना या पुलिस उसकी क्या खाक मदद करेगी।
बता दें कि, आईविट लोबो बदलापूर पूर्व का रहनेवाला शिवसेना बदलापूर शहर का पदाधिकारी है और अपने आपको वह एक स्थानिय अखबार का पत्रकार बताता है। बदलापूर शहर में इसके पहले भी पत्रकारों पर हमले की वारदातें हुई लेकिन यह पहला मामला है जिसमें मार खाने के बाद भी पत्रकार शिकायत देने थाने जाने के बजाय कुछ हुआ ही नहीं कहकर पीटाई पर परदा डाले है।
No comments