बदलापूर के रहिवासी बाढ के कारण परेशान तो कुछ स्थानिक नेता विदेश दौरे में व्यस्त
बदलापूर (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- एक नहीं बल्की दोन बार बाढ का सामना कर अपने जान माल को बचाने की एक तरह बदलापूर शहर के बाढपिढीत कोशिश में लगे रहते वक्त दुसरी तरफ कुलगांव बदलापूर नगरपालिका के कुछ नगरपार्षद स्थानिय नेतागण विदेश दौरे में मौज मना रहे है।
राजनैतिक नेताओं या नगरपार्षदों द्वारा विदेश जाना कोई गैर बात नहीं है लेकिन बदलापूर में हालफिलाल जो बाढ परिस्थिती का बुरा समय चल रहा है ऐसे वक्त में आम जनता को स्थानिय नगरपार्षदों एवं राजनैतिक नेताओं द्वारा मदत की अपेक्षा लाझमी है।
ऐसे में बाढ पिढीतों को मदत करने के बजाय बदलापूरचे कुछ राजनैतिक दलों के नेता महोदय विदेश में मौज करने के लिए कल रवाना हो चुके है ऐसी प्राथमिक जानकारी बदलापूर विकास मिडिया को मिली।
आने वाले चुनाव में लोग इन सभी विषयों एवं मुद्दों को ध्यान में रखकर अपना वोट सही उम्मीदवारों को देना चाहिए अन्यथा ऐसेही हर बार राजनैतिक दलों के कुछ नेताओं द्वारा चुनाव में बिर्यानी एवं पैसों की लालच मतदाताओं को देकर वोट लेकर मतदाताओं के बुरे वक्त में विदेश में मौज मनाएगी ऐसा स्थानिय पत्रकार महेश कामत का आम नागरिकों से निवेदन है।
No comments