कोल्हापूर में पाणी की कमी के कारण लोगों के मजबुरी का फायदा उठा रही है टैंकर व्यापारी ; 40 रुपयों को कैन 80 में
कोल्हापूर (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- कोल्हापूर में बाढ के कारण पीने का पानी मिलना बडा ही मुश्लिम हुआ है। ऐसे में पानी टैंकर बेचनेवाले टैंकर व्यापारियों द्वारा लोगों की मजबुरी का पुरा फायदा उठाते हुए 40 रुपये कीमत वाला पानी का कॅन 80 रुपये कर दिया है। इस विषय पर कई नागरिकों ने शिकायत की है।
एक तरफ कोल्हापूर पर पर्यावरण द्वारा बडा संकट आया है। ऐसे में पानी बेचनेवाले व्यापारीयों द्वारा पानी दोगुना भाव में बेचने का मामला सामने आ रहा है। साथ ही लेना है तो लो नहीं तो जाओ ऐसा नागरिकों को व्यापारी धमका भी रहे है। एक तो हम ऐसी स्थिती में पानी की सप्लाई कर रहे है उसमें अगर नागरिकों द्वारा किमतों के बारे में कुछ कहने पर पानी बंद करु क्या ऐसी भाषा का प्रयोग इन व्यापारीयों द्वारा किया जा रहा है।
पानी बेचनेवालों के संदर्भ में ऐसी कई शिकायतें आने लगी है जिसके चलते ऐसे व्यापारीयों पर कठोर कारवाई करने की आम जनता की मांग है। बाढ में एक तरफ महाराष्ट्र राज्य के कई इलाकों से आम जनता बाढपिढीतों को मदद कर रही है तो दुसरी ओर उसी बाढग्रस्त इलाकों के कुछ पानी बेचनेवाले व्यापारीयों द्वारा बाढपिढीतों को लुटा जा रहै है।
No comments