ढाई साल की बालिका पर अत्याचार करनेवाला गिरफ्तार
पिंपरी (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- चॉकलेट का लालच देते हुए ढाई साल की बच्ची के साथ अत्याचार करने का मामला सामने आया है। भोसरी इलाके के इंद्राणीनगर में शुक्रवार रात 9.30 बजे के वक्त यह घटना घटी। इस मामले में पुलिस ने अपराधी को अपने कब्जे में लिया है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम ननकु श्रीविलास सिंह (उम्र 20) बताया जा रहा है वह इंद्रायणी नगर भोसली का रहनेवाला उत्तरप्रदेश सुजानपुर गाव से है। इस मामले में पिडीत ढाई साल की बच्ची के पिता ने भोसरी एमआयडीसी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने महाराष्ट्र विकास प्रतिनिधी को जानकारी देते हुए कहा कि, आरोपी सिंह ढाई साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर तुझे खाने को देता हुं ऐसा कहकर उसे अपने घर ले गया। उसके बाद उस बच्ची पर जोरजबरदस्ती से अत्याचार करने के प्रयास किया। पिढीत बच्ची के पिता ने भोसरी एमआयडीसी पुलिस थाने में रिपट लिखाने के बाद अपराधी सिंह को कब्जे में लिया गया। अॅट्रॉसिटी, बाललैंगिक अत्याचार प्रतिबंधक अधिनियम अन्य अन्य धाराओं के तहत अपराधी सिंह के खिलाफ कानूनी कारवाई कर उसे जेल की सलाखों के पिछे भेजा गया। मामले की आगे की जांच एमआयडीसी पुलिस कर रही है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम ननकु श्रीविलास सिंह (उम्र 20) बताया जा रहा है वह इंद्रायणी नगर भोसली का रहनेवाला उत्तरप्रदेश सुजानपुर गाव से है। इस मामले में पिडीत ढाई साल की बच्ची के पिता ने भोसरी एमआयडीसी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने महाराष्ट्र विकास प्रतिनिधी को जानकारी देते हुए कहा कि, आरोपी सिंह ढाई साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर तुझे खाने को देता हुं ऐसा कहकर उसे अपने घर ले गया। उसके बाद उस बच्ची पर जोरजबरदस्ती से अत्याचार करने के प्रयास किया। पिढीत बच्ची के पिता ने भोसरी एमआयडीसी पुलिस थाने में रिपट लिखाने के बाद अपराधी सिंह को कब्जे में लिया गया। अॅट्रॉसिटी, बाललैंगिक अत्याचार प्रतिबंधक अधिनियम अन्य अन्य धाराओं के तहत अपराधी सिंह के खिलाफ कानूनी कारवाई कर उसे जेल की सलाखों के पिछे भेजा गया। मामले की आगे की जांच एमआयडीसी पुलिस कर रही है।
No comments