कल्याण आग्रा रोड की सढकों की खस्ता हालत के चलते हादसे होने की संभावना ; कडोंमपा और एमएमआरडीए कब होगी सिरीयस?
कल्याण (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- कल्याण डोंबिवली महापालिका क्षेत्र में कई ईलाकों के सढकों की खस्ता हालत हो चुकी है। जिसके कारण इन खराब सढकों पर गाडी चलाना तो दुर, चलने तक को खतरा महसुस होता है। हर वक्त कल्याण के इन सढकों पर गाडी चलाते वक्त ड्रायव्हर अपनी जान हथेली पर लेकर चलते हुए नजर आता है।
बता दें कि कल्याण के आग्रा रोड के सढकों की हालत भी बत से बत्तर होती जा रही है। लेकिन स्थानिय लोकप्रतिनिधी, कल्याण डोंबिवली महापालिका प्रशासन और एम.एम.आर.डी.ए. इस खस्ता हालत हुए सढकों की मरम्मत कराने में खासा ध्यान नहीं दे रही है।
बता दें कि, हालही में इन सढकों का निर्माण किया गया लेकिन ठेकेदार ने इस काम में बडी मात्रा में भ्रष्टाचार कर निकृष्ट दर्जे के सढक का निर्माण किया है। इस सढक ने मुसलाधार बारि के पहले से ही अपना दम तोड दिया था। उसमें मुसलाधार बारिश ने तो सढक किस प्रकार बनाया गया इसकी पुरी पोल ही खोल डाली। ऐसे में इस सढकों पर से लाखो वाहनों की आवाजाही हररोज होती है। इस खराब सढकों के जगह जगह पडे गढ्ढों में टू व्हिलर स्लिप होने की वारदातें भी घटी लेकिन उसके बावजुद अब तक स्थानिय प्रशासन और एम.एम.आर.डी.ए. इस ओर गंभिरतापूर्वक ध्यान देने को तैय्यार नहीं है।
हालहीं में पत्रीपुल में सढक हादसें में एक की दर्दनाक मौत के बावजुद क.डो.म.पा. प्रशासन ने कुछ सबक नहीं लिया जिसके चलते नागरिकों के जान की कीमत शायद प्रशासन को बिलकुल भी नहीं है ऐसा कल्याण के नागरिकों का कहना है।
जल्द ही अगर आग्रा रोड के सढकों की मरम्मत की नहीं गई तो स्थानिय लोगों द्वारा जनआंदोलन छेडा जाएगा जिसको सिर्फ प्रशासन ही जिम्मेदार रहेगा ऐसा लोगों ने महाराष्ट्र विकास प्रतिनिधी को बताया।
बता दें कि, कल्याण स्थित आग्रा रोड के इन खराब सढकों का फोटो कल सोशल मिडियापर त्रस्त नागरिकों ने पोस्ट कर स्थानिय कल्याण डोंबिवली महापालिका प्रशासन और एम.एम.आर.डी.ए. की लापरवाही की कच्चा चिट्ठा खोलने की कोशिश की।
No comments