बदलापूर पश्चिम बैरेज रोड कि पुलिस चौकी या 'सेटलमेंट' का अड्डा ?
बदलापूर (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- बदलापूर पश्चिम विभाग में बैरेज रोड की पुलिस चौकी हाल फिलहाल शहर में चर्चा का विषय बन रहा है। इस पुलिस चौकी में बदलापूर पश्चिम पुलिस थाने के कुछ भ्रष्ट पुलिस कर्मी सिर्फ रिश्वतखोरी के लिए चौकी का इस्तेमाल करते है ऐसी शहर में चर्चा है।
कुछ साल पहले कुलगांव बदलापूर नगरपालिका के नगरपार्षद (नगरसेवक) अशोक घोरपडे ने अपने प्रभाग के नागरिकों की सुरक्षा के हेतु से कुछ ठेकेदारों की मदत से बदलापूर पश्चिम पुलिस प्रशासन के लिए मुफ्त में बैरेज रोड पर एक पुलिस चौकी का निर्माण किया। उस वक्त से लेकर आज तक उस पुलिस चौकी में सिर्फ और सिर्फ भ्रष्ट पुलिस सेटलमेंट करने का काम करती है ऐसा शहर के आम नागरिकों का आरोप है।
बैरेज रोड के अंडापाव बेचनेवाले एक हाथगाडी वाले ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, बैरेज रोड की चौकी मानों बदलापूर पश्चिम पुलिस थाने का आर्थिक ब्रांच है। यहां पर सारे लेन देन की बातें भ्रष्ट पुलिस कर्मियों द्वारा किया जाता है।
बदलापूर गणेश नगर के एक वाहन चालक ने अपना नाम न छापने की शर्त पर महाराष्ट्र विकास मिडीया को बताया कि, बदलापूर पश्चिम पुलिस थाने के भ्रष्ट पुलिसवाले पैसों के खातिर किसी भी नागरिक को इस बैरेज की चौकी पर बुलाते है। वहां पर दमबाजी करते है, अपने खाकी वर्दी का धौस जमाकर कानूनी कार्यवाही करने की धमकी देते है और पैसों की मांग करते है। हाथगाडी वालों से लेकर ठेलेवालों तक सभी अपने महिने का हफ्ता (घूस) बदलापूर पश्चिम पुलिस थाने को इसी बैरेज रोड की चौकी में लाकर देते है।
एक रिटायर पुलिस कर्मी ने महाराष्ट्र विकास मिडिया को अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, कई बार जब बदलापूर पश्चिम पुलिस के भ्रष्ट पुलिस किसी कुख्यात अपराधि को पकडते है तो उसे बैरेज रोड की चौकी पर लाया जाता है। वहां पर उससे पैसे लेकर केस का सेटलमेंट किया जाता है और वहीं से उस अपराधि को छोड दिया जाता है। कई बार तो रेती के ट्रक की राह देखने के लिए भी इसी बैरेज रोड की चौकी में बैठकर रिश्वतखोर पुलिसवाले बकरे को हलाल करने का इंतजार करते है। कई बार तो बदलापूर पश्चिम पुलिस थाने के रिश्वतखोर पुलिसवाले रात के समय रिक्षा चलानेवालों को भी रुकाकर उन्हे बैरेज रोड की चौकी में लाते है। बेवजहब वहां पर उसे दो-दो घंटे बिठाकर रखते है। आर.सी., लाईसेंस, परमिट सब रहने के बावजुद बैरेज रोड के चौकी पर रिक्षा चलानेवाले गरिब ड्रायव्हर को बिठाकर रखा जाता है। आखिरकार ड्रायव्हर जब मेहनत का कमाया 200-300 पुलिस वालों को घुस देता है तब जाकर उसे बैरेज रोड की चौकी से छोड दिया जाता है।
कुलगांव बदलापूर नगरपालिका के पूर्व नगरसेवक ने अपना नाम न छापने की शर्त पर महाराष्ट्र विकास मिडिया को बताया कि, बदलापूर पश्चिम पुलिस थाने सार्वजनिक सढक पर कार्यक्रम से लेकर पदयात्रा, आंदोलन के लिए भी परवानगी (परमिशन) देने के लिए जब पैसों की मांग करती है तो वह पैसे बैरेज रोड की चौकी में ही लिया जाता है। कई बार इस पुलिस चौकी का इस्तेमाल मारपिट के केस में चुलाह करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। फिर्यादी और अपराधी दोनों को इस चौकी पर बुलाकर दोनों से पैसे लेकर खाकी वर्दी का धौस दिखाकर डरा धमकाकर केस दबाने का काम किया जाता है।
बदलापूर पश्चिम पुलिस प्रशासन पहले ही रिश्वतखोरी के चलते पुरे शहर भर में बदनाम है। ऐसे में अब बदलापूर पश्चिम बैरेज रोड स्थित उनकी पुलिस चौकी में हो रहे गोरखधंदे और रिश्वतखोरी की चर्चा देख इन रिश्वतखोर पुलिस वालों से अब बदलापूर पश्चिम शहर की जनता तंग आ चुकी है। ठाणे एंटीकरप्शन ब्युरो ने बदलापूर पश्चिम के बैरेज रोड पुलिस चौकी में चल रहे रिश्वतखोरी को रोखने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए ऐसा नागरिकों की मांग है।
No comments