सढक दुर्घटना में भिवंडी के वकिल राजेश उबाळे हुए घायल, कार चालक पर मुकदमा
भिवंडी (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- भिवंडी के रहनेवाले वकिल राजेश भगवान उबाळे की सढक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए है। वे अपने मोटर सायकल से डोल्डन डाईज नाका के फ्लाय ओव्हर ब्रीज से नासिक लेन की ओर जाते समय पिछे से एक फोर व्हिलर अमेज गाडी ने जोरदार ठोकर मारी। जिसके कारण उबाळे अपने बाईक सहित रोडपर गिरगये जिसके कारण वे गंभिर रुप से जखमी हुए। आस पास के लोगों ने उन्हे अस्पताल पहुंचाया। वर्तकनगर के प्रथमेश अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
लापरवाही से फोर व्हिलर कार चलाकर वकिल राजेश उबाळे को ठोकर मारनेवाले कार चालक फैसल फिरोज शेख के खिलाफ कापूरबावडी पुलिस थाने ने भारतीय दंड संहिता 1860 के धारा 279, 337, 338 और मोटर वाहन अधिनियम 184 के तहत मामला दर्ज किया। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
No comments