शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे को टक्कर देने के लिए गणेश नाईक को पार्टी प्रवेश देने की भाजपा की चाल?
ठाणे (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- संदिप नाईक के भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करने के बाद गणेश नाईक उनके नवी मुंबई के पुरे नाईक परिवार और समर्थकों को लेकर जल्द ही वे भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करेंगे ऐसी चर्चा थी जिसमे बाद बुधवार को अधिकृत्त रुप से गणेश नाईक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और अन्य बीजेपी मंत्रियों के उपस्थिती में पार्टी में प्रवेश करने की घोषणा से गणेश नाईक भाजपा में ऑफिशियली प्रवेश करने की बात पर मुहर लग चुकी है। लेकिन इस पार्टी प्रवेश से शिवसेना पार्टी में बडी हलचल देखने को मिल रही है।
गणेश नाईक के पार्टी प्रवेश की खबर से ही राष्ट्रवादी पार्टी से ज्यादा शिवसेना पार्टी नाराज है ऐसा सुत्रों का कहना है। सुत्रों के अनुसार गणेश नाईक भारतीय जनता पार्टी में आने से आगे चलकर शिवसेना के विधायक, स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री बनने को उत्सुक रहे एकनाथ शिंदे को काफी दिक्कतों का सामना करना पड सकता है। राजनैतिक दलों के कुछ वरिष्ठ नेताओं का तो यह तक कहना है कि, गणेश नाईक के कारण ठाणे में एकनाथ शिंदे का पॉलिटिकल करिअर भी खतरे में आ सकता है। इसिलिए भारतीय जनता पार्टी ने यह सब भविष्य को समझते हुए और शिवसेना का ठाणे गडकिले को नुकसान पहुंचाने की सोच से गणेश नाईक को पार्टी में प्रवेश देने में उत्सुक है ऐसा शहर में चर्चा है।
बता दें कि, राष्ट्रवादी पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने इसके पहले ही राष्ट्रवादी के हायकमांड से गणेश नाईक किस प्रकार राष्ट्रवादी में गटबाजी करते हुए पार्टी के विरोध में काम करते है यह बताया था लेकिन राष्ट्रवादी पार्टी हायकमांड ने आव्हाड की एक न सूनी। आखिरकार गणेश नाईक के बेटे ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करने के बाद राष्ट्रवादी के हायकवांड और वरिष्ठ नेताएं हडबडा गये साथ ही जितेंद्र आव्हाड की ना सुनने का यह नतिजा देखने मिल रहा है ऐसा वे कहने लगे। ठिक उसी प्रकार अब शिवसेना में वरिष्ठ स्तर पर शिवसैनिक भाजपा की राजनैतिक चालों के बारे में वरिष्ठ स्तर पर खबर दे रही है, क्योंकि जहां एक तरफ केंद्र और राज्य में भाजपा और शिवसेना पार्टी गठबंधन सरकार बनाए है वहीं दुसरी ओर शिवसेना के गडकिले को चैनेंज करने की कोशिश करने के लिए भारतीय जनता पार्टी नये नये पैंतरे आजमा रही है। इससे शिवसेना के पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता काफी खफा है।
दरअसल, राष्ट्रवादी से भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करनेवाले गणेश नाईक एक नामी हस्ती है। उनके पिछे नवी मुंबई के 50 से भी ज्यादा राष्ट्रवादी के नगरसेवक चट्टान की तरह उनके समर्थक बने खडे है। साथ ही नवी मुंबई शहर के साथ साथ ठाणे में भी गणेश नाईक को माननेवाला एक बहुत बडा वर्ग है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने नाईक का पॉलिटिकल पावर देखते हुए उन्हे पार्टी में प्रवेश करने के लिए लाल कालिम तक बुधवार को बिछाएंगे।
गौरतलब हो कि, मुख्यमंत्री बनने का सपना देखनेवाले स्वास्थ्य मंत्री और शिवसेना के ठाणे जिला अध्यक्ष एकनाथ शिंदे को सिधी टक्कर देने के लिए गणेश नाईक को भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश देने की यह एक बहुत बडी चाल वरिष्ठ स्तर पर भाजपा कर रही है ऐसी चर्चा है। इस बात का वक्त रहते शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अब पता चलने से शिवसेना ठाणे जिल्हा के सभी इलाकों से भारतीय जनता पार्टी का कडा विरोध कर रही है। वही कुछ शिवसैनिक यह तक कह रहे है कि, राष्ट्रवादी के नेताओं को भ्रष्टाचारी नेता कहनेवाले भारतीय जनता पार्टी आज उन्ही के पार्टी में राष्ट्रवादी के कई उम्मीदवारों को प्रवेश दे रही है। अब कहा गई भारतीय जनता पार्टी का पारदर्शक सरकार का एजंडा।
जहां शिवसेना भारतीय जनता पार्टी का जोरदार विरोध कर गणेश नाईक के पार्टी प्रवेश से खफा है वहीं शिवसेना के मुंबई के कुछ पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी के इस निर्णय से बेहद खुश है। खुशी मनाने वाला शिवसेना पार्टी का यह ग्रुप एकनाथ शिंदे का विरोध करनेवाला ग्रुप भी माना जाता है।
No comments