19 क्रिमीनल केस - मर्डर केस के अपराधी की जेल से रिहाई के लिए उल्हासनगर के भक्त बाप्पा से करेंगे प्रार्थना
अजब उल्हासनगर के गजब गणेश भक्त
उल्हासनगर (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- गणेश उत्सव के त्यौहार में गणेश भक्त अपने घर में सुख शांती, शहर में पॉझिटिव्ह वाईब्स, धंदे में बरकत और सभी विघ्नों का नाष हो ऐसी प्रार्थना करते हुए दिखाई देते है लेकिन उल्हासनगर शहर में अब आपको मडर्र केस अपराधी पूर्व विधायक पप्पू कालानी की जेल से रिहाई के लिए बाप्पा से प्राथर्ना करते हुए कुछ गणेश भक्त देखने को मिल रहे है।
टिम ओमी कालानी के सदस्य और कार्यकर्ताओं ने उल्हासनगर शहर में कुछ जगहों पर सार्वजनिक गणेश पंडाल बनाए हैं जहां पर वे गणेश बाप्पा की पुजा अर्चना कर रहे है। टी.ओ.के. के गणेश उत्सव की तब चर्चा हुई जब मिडिया के सामने टी.ओ.के. सदस्य और गणेश भक्तों ने कहा कि 'अब वे गणेश बाप्पा से प्रार्थना करेंगे कि जल्द ही पूर्व विधायक और मर्डर केस के अपराधी, टाडा के अपराधी सुरेश उर्फ पप्पू कालानी की जेल से रिहाई हो और वे उल्हासनगर में आए।' यह सुनने के बाद उल्हासनगर शहर की जनता अचंबित है।
दरअसल, कल 10 सितंबर को सुरेश बुधरमल उर्फ पप्पू कालानी का जन्मदिन है और उनकी जन्मदिन के उपलक्ष्य में गणेशभक्त बाप्पा से यह प्रार्थना करनेवाले है।
गौरतलब हो कि, सुरेश बुधरमल उर्फ पप्पू कालानी जिनका जन्म सन 1944 को हुआ है वह एक क्रिमिनल पोलिटिशियन के रुप में उल्हासनगर शहर में कुप्रसिद्ध है। उन्होंने पहले कांग्रेस पार्टी से 1990 का विधानसभा चुनाव जीता था और वे विधायक बने थे। उनपर अब तक कुल 19 मुकदमा चल रहा है जिनमें से 8 तो मर्डर केस है। सन 2013 में 3 दिसंबर को पप्पू कालानी को घनश्याम भठिजा के हत्या के मामले में आजिवन कारावास की सजा लगी है। याद हो कि, वर्ष 1990 में फरवरी 27 के दिन घनश्याम भठिजा की बेदर्दी से हत्या की गई थी जिसमें पप्पू कालानी पर मुकदमा चला था। यह वारदात इंदर भठिजा ने देखा था जिसके कारण वे प्राईम विटनेस के रुप में है, लेकिन उनको भी 1999 में 27 अप्रैल को गोली चलाकर मार दिया गया। विशेष बात तो यह है कि प्राईम विटनेस इंदर भठिजा पुलिस प्रोटेक्शन में थे उसके बावजुद उनकी हत्या हुई थी। पप्पू कालानी पर कई मर्डर केस के मुदकमे चलने से कांग्रेस पार्टी ने भी उन्हे पार्टी ने निकाल दिया था।
दरअसल, कल 10 सितंबर को सुरेश बुधरमल उर्फ पप्पू कालानी का जन्मदिन है और उनकी जन्मदिन के उपलक्ष्य में गणेशभक्त बाप्पा से यह प्रार्थना करनेवाले है।
गौरतलब हो कि, सुरेश बुधरमल उर्फ पप्पू कालानी जिनका जन्म सन 1944 को हुआ है वह एक क्रिमिनल पोलिटिशियन के रुप में उल्हासनगर शहर में कुप्रसिद्ध है। उन्होंने पहले कांग्रेस पार्टी से 1990 का विधानसभा चुनाव जीता था और वे विधायक बने थे। उनपर अब तक कुल 19 मुकदमा चल रहा है जिनमें से 8 तो मर्डर केस है। सन 2013 में 3 दिसंबर को पप्पू कालानी को घनश्याम भठिजा के हत्या के मामले में आजिवन कारावास की सजा लगी है। याद हो कि, वर्ष 1990 में फरवरी 27 के दिन घनश्याम भठिजा की बेदर्दी से हत्या की गई थी जिसमें पप्पू कालानी पर मुकदमा चला था। यह वारदात इंदर भठिजा ने देखा था जिसके कारण वे प्राईम विटनेस के रुप में है, लेकिन उनको भी 1999 में 27 अप्रैल को गोली चलाकर मार दिया गया। विशेष बात तो यह है कि प्राईम विटनेस इंदर भठिजा पुलिस प्रोटेक्शन में थे उसके बावजुद उनकी हत्या हुई थी। पप्पू कालानी पर कई मर्डर केस के मुदकमे चलने से कांग्रेस पार्टी ने भी उन्हे पार्टी ने निकाल दिया था।
आज जिस अपराधी की जेल से रिहाई के लिए गणपती बाप्पा के सामने कुछ भक्तगण प्रार्थना कर रहे है शायद उन्हे इन सभी बातों का पता नही होगा। साथ ही शायद वे इस खबर से भी अंजान हो कि सन 1983 में गैंगस्टर गोपाल राजवानी सुरेश बुधरमल उर्फ पप्पू कालानी के काफी करिबी थे, जिनका डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ बहुत अच्छा कनेक्शन था। कुछ सुत्रों का तो यह तक कहना है कि करिबी बनाए हुए गैंगस्टर गोपाल राजवानी की हत्या में भी सुरेश बुधरमल उर्फ पप्पू कालानी मास्टरमाईंड थे।
इस प्रकार उल्हासनगर शहर में जहां लोग शहर में सुख शांती के लिए प्रार्थना करते है वहीं कुछ भक्तों द्वारा 8 मर्डर केस के अपराधी सुरेश बुधरमल उर्फ पप्पू कालानी की रिहाई के लिए भी प्रार्थना हो रही है। इस बात तो नागरिक चौक नही रहे क्योंकि यह उल्हासनगर है और इस उल्हासनगर में सब कुछ मुम्किन है।
सर नमस्कार उल्हासनगर ०१ पोलीस स्टेशन मध्ये दिनांक २१/०१/२०१३ रोजी ची F i r नंबर i23/2013 आणि दिनांक 22/01/2013 आणि 23/01/2013 रोजी ची पोलीस रिपोर्ट जावक नंबर दोन ४७१ आणि ४९८ मधील फरार आरोपी हे अटक आरोपींना माहिती असून आजतागायत न्यायालयात हजर करण्यात आले नाही
ReplyDelete