नितीन कंपनी के पास वाले सड़क पर दुर्घटना की पुरी संभावना ! प्रशासन सढक पर पडे गढ्ढों को कब बुझाएगी?
ठाणे (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- ठाणे शहर के नितीन कंपनी के पास वाले सड़क की दैयनिय अवस्था पिछले कई महिनों से हुई है। इस सड़क के मरम्मत और गढ्ढों को बुझाने में प्रशासन पुरी तरह नाकाम साबित हुई है। इन गढ्ढों से बचकर वाहन चलाते समय कई बार वाहनों की दुर्घटना हुई है लेकिन प्रशासन ने अब तक इस सड़क के मरम्मत और गढ्ढों को बुझाने के काम को गंभिरता से नही लिया है। आखिरकार कल ठाणे शहर के एक जागृक नागरिक ने प्रशासन को जगाने के मकसद से इस सड़क का व्हिडीओ बनाकर सोशल मिडिया में पोस्ट किया, जो कुछ ही समय में पुरे ठाणे शहर में व्हायरल हो गया।
दरअसल, इन खस्ता हालातोंवाली सढकों पर जगह जगह गढ्ढे पडे है। साथ ही इस सढक का निर्माण इतने लो क्वालिटी का है जिसके कारण डांबर उघडकर रास्ते पर ही फैला हुआ है। बारिश के कारण इस सड़क से वाहनों का आना जाना अब और भी दुभर हुआ है। इन सड़कों में पडे गढ्ढों की हालात बत से बत्तर होती जा रही है। सड़क के उपर का डांबर और ग्रीड सब कुछ उघड कर सभी जगह फैला पडा है। ऐसे में प्रशासन ने इस सढक के मरम्मत और गढ्ढों को बुझाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए साथ ही इस लो क्वालिटी के सड़क का निर्माण करनेवाले ठेकेदार पर भी कार्यवाही करनी चाहिए ऐसा ठाणे शहर की जनता प्रशासन से मांग कर रही है।
No comments