सरकार को इतनी ही भिक लगी है तो वर्षा बंगले को किराये पर दे -संदिप देशपांडे
मुंबई (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- महाराष्ट्र सरकार राज्य के किलों का रुपांतर हेरिटेज हॉटल और रिसॉर्ट में करने के फिराक में है। महाराष्ट्र पर्यटन विभाग महामंडळ की ओर से कुल 25 किलों की लिस्ट निकाई गई है। जिसमें किलों का अग्रिमेंट कर वह रेसॉर्ट और हॉटल व्यापारियों को लिजपर दिया जाएगा। सरकार के इस निर्णय पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संदीप देशपांडे ने जोरदार टिप्पणी की है।
राज्य सरकार को अगर इतनी ही भिक लगी है तो वह वर्षा बंगला किराये पर दें ऐसा संदीप देशपांडे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा।
छत्रपती शिवाजी महाराज ने स्वराज्य स्थापन कर निर्माण किये गये महाराष्ट्र के गडकिलों के सुरक्षा और देखभाल के लिए महाराष्ट्र सरकार को उन किलों का रुपांतर हॉटेल में करने की जरुरत पड रही है, प्रायव्हेट कंपनी को लिज पर देने की नौबत आ रही है इससी दुर्भाग्य पुर्ण और क्या हो सकता है।
सरकार ने किले को लिज पर देने के निर्णय के बाद संपुर्ण महाराष्ट्र राज्य से जोरदार सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरु हो रहा है। ऐसे में आनेवाले चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने अपनी खाल बताने के हेतु से पर्यटन विभाग द्वारा अपना खुलासा करते हुए छत्रपती शिवाजी महाराज के किलों के अलावा वर्ग 2 में आनेवाले किलों को ही मरम्मत हेतु ठेकेदार को लिजपर दिया जाएगा ऐसी बात कही है।
No comments