पहले सड़कों को सुधारें फिर कल्याण-डोंबिवली तक हायब्रिड मेट्रो की बात करें मंत्रीजी ; सोशल मिडिया में रविंद्र चव्हाण पर भ़डके शहर के नागरिक
डोंबिवली (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- कल्याण डोंबिवली शहर के सभी सड़कों की खराब हालात को देखते हुए नागरिक भारतीय जनता पार्टी, विधायक, सांसद साथ साथ स्थानिय प्रशासन पर काफी खफा है। इसका अनुभव कल महाराष्ट्र राज्य के मंत्री और डोंबिवली के विधायक रविंद्र चव्हाण को देखने को मिला।
दरअसल, भाजपा मंत्री रविंद्र चव्हाण ने कल अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर कल्याण डोंबिवली में हायब्रीड मेट्रो कि प्रकार होगी इसका एक प्रेझेंटेशन व्हिडीओ पोस्ट किया था। उन्होंने व्हिडीओ पोस्ट करते समय शायद सोचा होगा कि कल्याण डोंबिवली शहर की जनता खुश होकर उन्हे शाबासी देगी लेकिन उन्हे शायद इस बात का अंदाना नहीं था कि पिछले कई महिनों से खराब सड़कों पर गाडी चलाकर, पैदल चलकर जनता भडकी हुई है। व्हिडीओ पोस्ट होते ही कल्याण और डोंबिवली के नागरिकों ने रविंद्र चव्हाण पर निधाना साधते हुए टिप्पणी करना शुरु किया।
पहले कल्याण डोंबिवली शहर के सड़कों की हालात ठिक करों फिर हायब्रीड मेट्रो के सपने देखो, मेट्रो से ज्यादा डोंबिवली की अवाम को अच्छे सड़कों की आवश्यकता है, आईस फॅक्टरी वाला इलाका, डी मार्ट वाला स्कुल के बच्चों का जानेवाला इलाका, शिलफाटा वाला इलाका, डोंबिवली के हर एक इंटरनल रो़ड काफी हद तक गढ्ढों से भरे पडे है। इन्ही पहले सुधारो फिर मेट्रो के बारे में बात करों। इस प्रकार के एक सैकडो टिप्पणीवाले कमेंट भडके हुए नेटिझन्स कल्याण डोंबिवली के नागरिकों ने व्हिडीओ के निचे पोस्ट करते हुए मंत्री रविंद्र चव्हाण पर अपनी नाराजगी जताई है।
वहीं कुछ लोगों ने सिधे सिधे मंत्री रविंद्र चव्हाण पर आरोप लगाया है कि वे डोंबिवली शहर में ध्यान देने के बजाय कर्जत, खोपोल, रायगड, पनवेल में ज्यादा ध्यान देते है और उनके स्थानिय विधानसभा क्षेत्र में बिलकुल भी ध्यान नहीं देते।
कुछ नागरिकों ने तो कल्याण डोंबिवली के 6000 रुपयों का महाराष्ट्र सरकार का फंड कहां है ऐसा भी सवाल कॉमेंट में पुछा है। साथ ही कल्याण का पत्रीपुल कब बनेगा और फडके रोड पर भाजीवालों का जो अतिक्रमण है वह प्रशासन कब हटाएगी ऐसे सैकडों समस्याओं से मंत्री महोदय की पोस्ट के निचे कॉमेंट आना शुरु हुआ।
इस प्रकार महाराष्ट्र सरकार और सत्तापक्ष जिसप्रकार से कल्याण डोंबिवली की सड़कों पर पडे बडेबडे गढ्ढों को बुझाने में साथ ही सड़क मरम्मत कराने में असफल दिखी जा रही है वहीं कल्याण डोंबिवली शहर के नागरिकों में महाराष्ट्र सरकार, सत्तापक्ष और भारतीय जनता पार्टी के प्रति क्रोध बढता जा रहा है।
No comments