सरकारी पाठशाला में विद्यार्थीयों को स्वच्छ भारत अभियान के विषय पर मुख्याधिकारी ने किया मार्गदर्शन
बदलापूर (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- कुलगांव बदलापूर नगरपालिका के मुख्याधिकारी श्री. प्रकाश बोरसे ने हालही में प्रशासन के सरकारी स्कुलों में जाकर विद्यार्थी को स्वच्छ भारत अभियान के विषय पर मार्गदर्शन किया।
मुख्याधिकारी बोरसे ने खुद अपने हाथ में झाडू लेते हुए सरकारी स्कुल में साफसफाई करते हुए विद्यार्थीयों को स्वच्छता और साफसफाई का महत्व बताते हुए मार्गदर्शन किया। साथ ही स्वास्थ्य और सेहत के लिए साफसफाई कितनी आवश्यक है इसका पाठ देते हुए सिर्फ स्कुल ही नहीं घर, परिसर में भी हमेशा विद्यार्थीयों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपना घर, परिसर स्वच्छ और सुंदर रखना चाहिए ऐसी उन्हे सिख दी।
गौरतलब हो कि, जहां कुलगांव बदलापूर नगरपालिका के मुख्याधिकारी सरकारी स्कुल के विद्यार्थीयों को स्वच्छता का पाठ पढा रहे है वही दुसरी ओर कुलगांव बदलापूर नगरपालिका क्षेत्र के ज्यादातर प्रभागों में आज भी दोपहर तक सड़कों और चौराहे पर कचरों का ढेर पडा रहता है। दोपहर होने के बाद भी घंटागाडी उक्त जगहों से कचरा नहीं उठाती जिसके कारण अब विद्यार्थीयों को स्वच्छता का ज्ञान बांटनेवाले मुख्याधिकारी प्रकाश बोरसे ने कुछ ज्ञान आरोग्य विभाग के अधिकारी साथ साथ साफ सफाई करनेवाले कर्मचारी और ठेकेदार को भी देना चाहिए ऐसी बदलापूर शहर के नागरिकों की बोरसे को सलाह है।
No comments