कुलगांव बदलापूर नगरपालिका के विशेष सभा ठराव में सिर्फ दो नगरसेवकों के वार्ड का काम ; बाकी नगरसेवक हुए खफा !
बदलापूर (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- कुलगांव बदलापूर नगरपालिका क्षेत्र में विकास काम में भी भेदभाव होने की खबर सामने आ रही है। भाजपा के एक और शिवसेना के एक ऐसे कुल 2 नगरसेवकों के वार्ड का काम ही आनेवाले विशेष सभा के ठराम में लेने से बाकी के सारे नगरसेवक इस मनमानी कारोबार से तंग आ चुके है।
बता दें कि, शिवसेना नगरसेवक एवं नगर अध्यक्ष अॅड. प्रियेश जाधव एवं स्थायी समिती के सभापती इन्होंने संगनमत कर सिर्फ भाजपा के एक और शिवसेना के एक नगरसेवक के वार्ड का ही काम आनेवाले विशेष सभा के ठराव में डाला है। कुल 12 विकास कार्य ठराव में है जो सिर्फ इन दो नगरसेवकों के वार्ड का ही है।
गौरतलब हो कि, कुलगांव बदलापूर नगरपालिका के कुल 47 वार्ड है इनमें से शिवसेना और भाजपा के 90 प्रतिशत से भी ज्यादा वार्ड है ऐसे में इन सभी वार्ड में विकास कार्य की आवश्यकता है। विकास कार्य पिछले कई महिनों से ना होने से सभी प्रभागों के नागरिकों द्वारा नगरसेवकों को सवाल पुछा जा रहा है ऐसे में प्रशासन के नगराध्यक्ष अॅड. प्रियेश जाधव एवं प्रशासन की मुख्याधिकारी ने जिसप्रकार सिर्फ भाजपा के एक और शिवसेना के एक नगरसेवक के वार्ड में ही काम करने का ठराव डाला है इससे साफ होता है कि किसप्रकार कुलगांव बदलापूर नगरपालिका में तानाशाही कारोबार चल रहा है।
विशेष सभा के ठराव में जिसप्रकार भाजपा के राजेंद्र घोरपडे और शिवसेना के वामन म्हात्रे इन दो नगरसेवकों के ही विकास काम की लिस्ट डालकर ठराव बनाया गया है इससे शिवसेना, भाजपा एवं राष्ट्रवादी तीनो पार्टीयों के नगरसेवक इस भेदभाव से खफा है।
No comments