डोंबिवली MIDC में पेरोक्सी केमिकल फॅक्टरी में रिअक्टर का विस्फोट ; 1 घायल
डोंबिवली (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- शुक्रवार के दोपहर 2 बजे डोंबिवली एमआयडीसी के एक फॅक्टरी में रिअॅक्टर के विस्फोट से पुरी कंपनी में आग का तांडव मचा। आग लगनेवाली कंपनी का नाम पेरोक्सी केमिकल फॅक्टरी बताया जा रहा है। इस विस्फोट में कंपनी के सुपरव्हायझर 50 प्रतिशत तक जलकर झुलस कर गंभिर रुप से घायल है। उन्हे इलाज के लिए प्रायव्हेट अस्पताल में ले जाया गया है।
बता दें कि, डोंबिवली एमआयडीसी यहां कई बार कंपनी के बॉयलर के विस्फोट की वारदातें घटी है उसी डोंबिवली एमआयडीसी में पेरोक्सी केमिकल फॅक्टरी में रिअॅक्टर का विस्फोट हुआ है। विस्फोट का आवाज इतना बडा था कि कंपनी में काम करनेवाले साथ ही साथ आस पास के फॅक्टरीयों के कामगार भी डर कर फॅक्टरी के बाहर भागे। वारदात के वक्त वहा पर फॅक्टरी के सुपरव्हायझर सचिव देशमुख (उम्र 40) मौजुत थे जिसके कारण वे विस्फोट में 50 प्रतिशत तक आग में झुलककर गंभीर रुप से घायल हुए है। फॅक्टरी के कामगारों ने उन्हे प्रायव्हेट अस्पताल में इलेज के लिए भेजा जहां पर डॉक्टर ने पिडीत की गंभिर हालात को देखते हुए फस्टएड कर उसे मुंबई के बडे अस्पताल में आगे के इलाज के लिए भेजा। कामगारों ने विस्फोट के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग में फोन कर आग बुझाने के लिए संपर्क भी किया।
उक्त फॅक्टरी में जोरदार विस्फोट होने की वारदात घटी। उस वक्त घटनास्थल पर आग बुझाने अग्निशमन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहकर आग बुझाने लगे और फॅक्टरी के सुपरव्हायझर जो की गंभीर रुप से घायल है उसका इलाज चल रहा है ऐसी जानकारी मानपाडा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डीके चौरे ने महाराष्ट्र विकास मिडिया प्रतिनिधी को दी।
बता दें कि, आए दिन डोंबिवली एमआयडीसी में इस तरह की कई वारदातें होने के बावजुद महाराष्ट्र प्रदुषण कंट्रोल विभाग गंभिर रुप से फॅक्टरीयों पर कार्यवाही करते नजर नहीं आ रही है जिसके कारण ऐसी वारदातों में कामगारों के जान से खेला जा रहा है। डोंबिवली एमआयडीसी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस तक ने डोंबिवली शहर की जनता को समस्या हल करने के लिए आश्वासन दिया था लेकिन आज भी डोंबिवली एमआयडीसी में फॅक्टरीयों में जोरदार धमाके हो रहे है और कंपनी में आग लगने से कामगार झुलसकर गंभिर रुप से घायल हो रहे है।
No comments