आनेवाली सरकार हमारी ही होगी - उध्दव ठाकरे
मुंबई (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (एस.टी.) के कर्मचारीयों के लिए कुर्ला, विद्या विहार स्थित निवास संकूल और पाठशाला का निर्माण किया जाएगा। साथ ही मुंबई सेंट्रल एसटी हेडक्वार्टर और डेपो के बिल्डींग की मरम्मत और पुनःनिर्माण का कार्य होने वाला है। इन दो विकास कार्य का भुमिपुजन कल सम्पन्न हुआ। उस वक्त उध्दव ठाकरे के करकमलों से विकास कार्य का भुमिपुजन किया गया।
उध्वर ठाकरे ने कहा कि, कल जोरदार वर्षा ने भारी वर्षा का रेकॉर्ड ब्रेक किया है। कुछ दिनों तक होने वाली बारी अब कुछ घंटों में हो रही है। लेकिन ऐसे समय पर भी एस.टी. महामंडल यात्रीकों को सेवा देनें में नहीं चुक रही है। महाराष्ट्र की जनता को प्रदुषण मुक्त ऐसी इलेक्ट्रीक बसे मुहय्या कराई गई है। दिवाकर रावते हमारे मंत्री इस ओर विशेष रुप से ध्यान दे रहे है। शिवसेना पार्टी के मंत्री ने इस प्रकार एस.टी. प्रशासन में बदलाव लाकर यात्रीयों को सुविधा देने के हेतु से विशेष रुप से काम किया है, इन कार्यों का मै श्रेय नहीं लुंगा। इस बार आनेवाली सरकार हमारी ही होगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिसप्रकार परिवहन विभाग के हाईटेक बनाने के लिए साथ ही यात्रीयों को सुविधा के लिए जीसप्रकार उन्होंने प्रशासन में मदद की है वह महत्वपूर्ण है ऐसा भी उध्दव ठाकरे ने अपने भाषण में कहा।
No comments