अंबरनाथ शहर में विकास के नाम पर मतदाताओं को लॉलीपॉप देनेवाले विधायक डॉ. बालाजी किणीकर इसबार फिर विधायक बनने को इच्छुक !
अंबरनाथ (महाराष्ट्र विकास मिडिया)- अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना पार्टी के विधायक डॉ. बालाजी किणीकर इस वर्ष बाढपिढीतों को मदद कर मानो उन्होंने अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्र की सारी समस्याओं का हल कर दिया है ऐसा सोचकर फिर एक बार वे विधायक बनने की बडे ही उत्सुक है ऐसा दिख रहा है। लेकिन ग्राऊंड रिपोर्ट की माने तो अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्र के मतदाता शिवसेना के विधायक डॉ. बालाजी किणीकर पर काफी हद तक खफा है।
बता दें कि, शिवसेना पार्टी की तरफ से अंबरनाथ शहर में विधायक के चुनाव के लिए 2 से 3 उम्मीदवार इच्छुक है। साथ ही पिछले 5 सालों में डॉ. बालाजी किणीकर ने जनता को बताने लायक कोई भी विकास काम नहीं किया है जिसके चलते मतदाता इस बार उन्हे वोट की उंगली नही बल्की ठेंगा दिखाएंगे।
शिवसेना के डॉ. बालाजी किणीकर अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्र में विधायक के रुप में उन्होंने आजतक विशेष रुप से कौन कौन सा विकास कार्य किया है अगर इस पर बात करें तो उंगलीयों पर गिनने लायक ही काम उन्होंने किये है। साथ ही वे इस बार चुनाव में नगरसेवकों द्वारा किये गये विकास कामों को खुद का काम बताकर मतदाताओं की आंख में धुल झोंकने का काम कर रहे है ऐसा अंबरनाथ शहर के मतदाताओं का कहना है।
अंबरनाथ शहर साथ ही इंटरनल सढकों की खस्ता हालत पिछले 10 सालों से जैसे थे है इस विषय पर विधायक डॉ. बालाजी किणीकर ने कौनसे ठोस कदम उठाये ?
अंबरनाथ शहर में पीना के पानी की समस्या को लेकर विधायक किणीकर ने गंभिरतापुर्वक आजतक कौनसा सफल निर्णय लिया है ?
अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्र में जो उनका विधायक फंड इस्तेमाल कर विकास काम हुआ है उनकी आज क्या हालत है इसपर विधायक डॉ. बालाजी किणीकर क्या कहेंगे ?
ऐसे कई सवाल अंबरनाथ शहर की जनता अब विधायक किणीकर से पुछ रही है लेकिन विधायक साहब तो बस बाढ पिढीतों को मदद करने की तस्विरों को सोशल मिडिया पर शेअर कर मानों उन्होंने अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है ऐसा वे कही जताने की कोशिश तो नहीं कर रहे ?
अंबरनाथ के ग्रामिण इलाकों में पानी, सढक और अन्य मुद्दों पर आज भी वहां के रहिवासी विधायक किणीकर से नाराज है। हालही में आंबेडकर नगर के रहिवासीयों ने तो सिधे सिधे विधायक किणीकर पर गाली की बर्सात कर उन्हे वहां से भागने पर मजबुर किया था क्या उन मतदाताओं की समस्या जानने की कोशिश विधायक महोदय ने किया था ?
ऐसे कई सवालों के जबाब अब अंबरनाथ शहर के मतदाता विधायक किणीकर से मांग रहे है जिसके चलते आनेवाले विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने अगर डॉ. बालाजी किणीकर को चुनाव टिकट दिया तो शायद उनका हारना तैय है ऐसा जानकारों का अनुमान है।
No comments